DevBhoomi Insider Desk • Sat, 27 Aug 2022 2:00 pm IST
जसपुर विधायक आदेश चौहान का आरोप, घर आकर हुई गाली गलौच और मारपीट, जान से मारने की धमकी मिली
स्थानीय कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने तीन लोगों पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि उनके गनर की वर्दी तक फाड़ दी गई. आदेश चौहान और उनके समर्थकों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर आदेश चौहान इस मामले पर जसपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं. आदेश चौहान का कहना है कि वो रविवार को इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे पक्ष ने भी विधायक आदेश चौहान समेत उनके दर्जनभर साथियों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को दी है. अब पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर की जांच कर रही है.