हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रुड़की में एक युवक ने एक युवती की हत्या कर दी और युवती का शव एक बाग में छोड़कर युवक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या की है. पुलिस युवक की बात सुनकर दंग रह गई. इसके बाद पुलिस ने युवक से घटनास्थल की जानकारी ली और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पिरान कलियर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की निशानदेही पर शव को बरामद किया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया