Read in App


• Sat, 15 May 2021 8:03 am IST


उत्तराखंड: कोरोना की वजह से बेरोजगार होने वाले प्रवासियों को उपनल के माध्यम से मिलेगी नौकरी


कोविड की वजह से बेरोजगार होने वाले पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं अन्य को उपनल के माध्यम से नौकरी मिलेगी। इस संबंध में पूर्व से लागू व्यवस्था को 31 मार्च 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।

कोविड की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। जो इस संकट काल में राज्य में वापस लौट रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोनाकाल में वापस लौटे प्रवासियों को उपनल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था।


16 सितंबर 2020 को शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में वापस आने वाले उत्तराखंडवासियों को उनके अनुभव, योग्यता एवं कौशल के अनुसार उनके निवास स्थान के नजदीक उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के माध्यम से अस्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।