वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दिनेश रामदीन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2019 में खेला था।दिनेश रामदीन ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "यह बेहद खुशी की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है। मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया। भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने, विभिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने और अभी भी इस बात की सराहना करने का मौका दिया कि मैं कहां से आया हूं।" हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। 2013 से 2021 तक गुयाना अमेजन वॉरियर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद, उन्हें सीपीएल के आगामी संस्करण में किसी टीम ने नहीं चुना है।