पौड़ी-धारी-पपड़ासू-मल्यासू-कोटली-जवाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य यदि पूरा हो गया होता तो नरकोटा में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के बावजूद यातायात प्रभावित नहीं होता। धारी-जवाड़ी मोटर मार्ग वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य करता लेकिन 40 किमी लंबे इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 8 साल से अधर में हैं।