Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 6:30 am IST


उत्तराखंड में चीड़ के जंगलों पर रहेगी विशेष नजर


जंगलों की आग की रोकथाम को कमर कस चुके वन विभाग की चिंता राज्य के लगभग 16 प्रतिशत हिस्से में फैले चीड़ के जंगलों ने अधिक बढ़ा दी है। कारण है चीड़ वनों से हर साल गिरने वाली चीड़ की 23.66 लाख मीट्रिक टन पत्तियां (पिरुल), जो वनों में आग के फैलाव का सबब बनती हैं। इसे देखते हुए विभाग ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। मुख्य वन संरक्षक (वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन) निशांत वर्मा के अनुसार चीड़ वनों की संवेदनशीलता को देखते हुए इसी हिसाब से वनकर्मियों की तैनाती गई है। आवश्यकता पड़ने पर फायर वाचरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।