खबर हरिद्वार से है जहां सिंगल यूज प्लास्टिक धड़ल्ले से बिक रही है , केंद्र की मोदी सरकार ने 1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया था. इसके तहत प्लास्टिक से बनी चीजें बंद कर दी गईं. लेकिन हरिद्वार में हर की पैड़ी पर प्लास्टिक की बिक्री पर रोक लगा पाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. नगर निगम की ओर से लगाए गए कांच और बांस की बोतलों को खरीदने में लोग रुचि नहीं ले रहे हैं.जुलाई महीने की शुरुआत में नगर निगम हरिद्वार ने हरकी पैड़ी पर कांच और बांस की बोतल, जूट के थैले, कपड़े की चटाई के स्टॉल शुरू किए थे. इन स्टॉलों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया था. लेकिन 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी लोग इन हैंडमेड उत्पादों को खरीदने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसका बड़ा कारण इन उत्पादों का प्लास्टिक कैन की तुलना में महंगा होना है. प्लास्टिक की कैन 20 से 50 रुपए में आसानी से उपलब्ध हो रही है.