Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 9:27 am IST


प्रशासन ने स्वामी ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को अस्पताल में भर्ती कराया, अब शिवानंद सरस्वती ने शुरू किया अनशन



हरिद्वा्र। पिछले कई दिनों से गंगा की रक्षा के लिए आमरण अनशन कर रहे मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को शनिवार की शाम प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया स्वामी आत्म बोध आनंद कनखल स्थित रामकिशन मिशन में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने 1 सप्ताह से जल भी पीना बंद कर दिया था अब उनके स्थान पर मातृ सदन के परम अध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है योगी सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मातृ सदन पहुंची प्रशासन की टीम ने संतों से वार्ता की और उनसे आग्रह किया कि केवल स्वास्थ्य संबंधी देखने के लिए उन्हें ले जाया जा रहा है इसलिए वे अस्पताल जाने का विरोध न करें ब्रह्मचारी आत्मबोध आनंद सीओ सिटी के आग्रह पर खुद ही एंबुलेंस मैं बैठकर चले गए।

इसके बाद आमरण अनशन शुरू करते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा कि अब 7 दिन भर में केवल चार गिलास सादा पानी ग्रहण करेंगे इसके अलावा कुछ और नहीं खाएंगे तथा धीरे-धीरे पानी पीना भी कम करते चले जाएंगे मातृ सदन के संत गंगा की रक्षा करने के लिए यहां होने वाले खनन को बंद करने प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं को बंद करने तथा बनने वाली प्रवीण नाव को निरस्त करने गंगा परिषद बनाने आदि मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं अब स्वामी शिवानंद सरस्वती ने हरिद्वार के जिला प्रशासन पर खनन कराने के लिए दस्तावेजी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग भी जोड़ दी है।