प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के वक्त बुधवार को सुरक्षा में हुई चूक पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पंजाब सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी और आईबी ने इस घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें यह पता चला जाएगा कि प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा के दौरान एसपीजी नियमों का पालन हुआ था या नहीं.
इसके साथ ही, आईबी ने क्या रिपोर्ट दी थी और केन्द्रीय पंजाब पुलिस ने क्या रिपोर्ट दी थी इसकी भी जांच की जाएगी. प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा शुरू होने के बाद पुल पर पीएम मोदी के फंसने तक एसपीजी, स्थानीय पुलिस और आईबी के बीच क्या-क्या कम्युनिकेशन हुआ इसकी भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही, वायरलेस की लॉग बुक में क्या-किया लिखा गया. साथ ही, दोनों एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षा नियमों में भी कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं.