बागेश्वर-बागेश्वर कोतवाली में तैनाती आरक्षी महेंद्र सिंह जीना ने ड्यूटी के दौरान रक्तदान कर एक गर्भवती महिला को सहयोग किया है। कोतवाली बागेश्वर को सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला के उपचार हेतु बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। शांति, सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात आरक्षी जीना शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में गए तथा गर्भवती महिला के उपचार के लिए बी पॉजिटिव रक्तदान किया।