Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 11:00 am IST

नेशनल

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर की छापेमारी...


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में यह तलाशी ले रही है। पंजाब मुक्तसर की बागवाली गली स्थित पीपल वाली गली में नई दिल्ली एनआईए की टीम ने मुक्तसर पुलिस समेत एक घर में रेड की और कई घंटे परिजनों से बात की। 

हालांकि, मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सिम से जुड़ा मामला बताया जाता है, जो सिम किसी हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल अंतिम शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर दीपक मुंडी को उसके दो साथियों कपिल पंडित और राजिंदर को पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर स्थित भान साहिब से पकड़ा। 

बता दें कि, गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।