Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 8:46 am IST


जर्जर लाइनें बदली जातीं तो सबकी प्यास बुझ जाती


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर की सड़कों से लेकर पैदल रास्तों में पानी की पाइपलाइनों से लीकेज हो रहा है। जहां एक ओर कई इलाकों में लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं विभागीय उदासीनता से लगभग 50 से अधिक स्थानों में पीने का पानी नालियों में बरबाद हो रहा है। कई स्थानों पर बीच सड़कों में पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ शहर की एक लाख की आबादी के लिए लगभग 80 करोड़ से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना के अलावा घाट और ठूलीगाड़ पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति होती है। इतनी योजनाओं के होने के बाद भी जल संस्थान लोगों को जरूरत का पानी नहीं पिला पा रहा है। इसका एक कारण जरूरत के हिसाब से पानी लिफ्ट न होना तो है ही दूसरा सबसे बड़ा कारण सड़कों पर ही पानी का बरबाद होना भी है।