Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 5:43 pm IST


स्थानीय स्तर पर तैयार करने होंगे नियम कायदे


पौड़ी-उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग ने कोरोना काल में हुए रिवर्स पलायन को गांवों के लिए बेहतर संकेत बताया है। आयोग का कहना है कि हमें अपनी सोच वैश्विक व नियम कायदे स्थानीय स्तर पर तैयार करने होंगे। कहा रिवर्स पलायन कर गांव आए मजदूर, बेरोजगार व निजी क्षेत्र के प्रवासियों पर विशेष रुप से फोकस किया जाना होगा।