Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 May 2024 11:41 am IST


आग से झुलस रहा है उत्तराखंड, अब तक 73 घटनाएं



उत्तराखंड में वनाग्नी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है । आंकड़ो की बात करें तो अब तक प्रदेश में वनाग्नी की 910 घटनाओं में 1144 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर राख हो गए हैं । वहीं वनाग्नी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में 1,438 फायर क्रू स्टेशन बनाए गए हैं । जिनमें करीब 3,983 फायर वॉचरों को किया तैनात गया है । सूत्रों के अनुसार गढ़वाल  में 482 और कुमाऊं में 355 वनाग्नि की घटनाएं बताई जा रही हैं , अभी तक वन जीव क्षेत्र में वनाग्नी की 73 घटनाएं की खबर सामने आयी हैं।