उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का सबब हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक ऐसा कोई जिला नहीं जहां से रफ्तार के कहर की खबरें न आ रही हों। रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है। सड़क हादसे का ताजा मामला ऊधमसिंहनगर जिले में सामने आया।
जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। हादसा काशीपुर में हुआ।
जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडेश्वरी के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने कार के चालक को हिरासत में लिया है। कार सीज कर दी गई है।