Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 3:42 pm IST


उक्रांद ने चुनाव तैयारियों पर की चर्चा


उत्तरकाशी-उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने बीते साल जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए करोड़ों के घोटाले में अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को जड़भरत मार्ग स्थित उक्रांद कार्यालय में पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल के निधन पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। जिला प्रभारी विष्णुपाल रावत ने कहा कि पहाड़ के विकास के लिए अलग उत्तराखंड की लड़ाई लड़ी गई थी, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने इस राज्य को सिर्फ सत्ता सुख का जरिया बना डाला है। बारी-बारी से राज्य की सत्ता पर काबिज होकर यह राष्ट्रीय दल सिर्फ अपना और अपने कार्यकर्ताओं का भला करने में जुटे हैं। ऐसे में पहाड़ की जनता त्रस्त है और आने वाले चुनावों में बदलाव का मन बना चुकी है।