Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 3:46 pm IST


खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य नमूनों में मिली मिलावट


पौड़ी :  नीलकंठ में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य विश्लेषण मोबाइल वैन से खाद्य नमूनों की जांच की जा रही है। इस दौरान टीम ने 87 खाद्य नमूनों की जांच की। जिसमें 3 दूध व एक कच्ची दाल का नमूना मानको के अनुरूप नहीं पाया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की भी जानकारी दी जा रही है।जिला अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर पीपलकोटी, नीलकंठ, गरुड़चटटी, बैराज, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों पर टीम ने दूध, दाल, मसाले, बेसन, तेल, दही, पनीर सहित 87 खाद्य नमूनों की जांच की। बताया कि इस दौरान एक व्यापारी की दुकान में दाल में नमी मिलने पर दाल को सही बर्तनों में रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही व्यापारियों को दूध में मिलावट न करने के निर्देश दिए गए।