Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 12:24 pm IST


स्मोकिंग की आदत से हैं परेशान? छोड़ने के लिए ट्राई करें ये टिप्स


कुछ चीजें हम ट्राई करने के लिए करते हैं। ये सोच कर की लाइफ में हर चीज का एक्सपीरियंस होना चाहिए। ऐसे में कुछ चीजें कब आदत बन जाती हैं पता ही नहीं चलता। इन्ही आदतों में से एक है स्मोकिंग की आदत। कई लोग ऐसे हैं जो ट्राई करते हैं और धीरे धीरे ऐसा करना उनकी आदत बन जाती है। फिर ये जानते हुए भी की ये सेहत के  लिए कितनी ज्यादा खतरनाक होती है, फिर भी लोग इसे छोड़ते नहीं हैं। ऐसे में अगर आप इस आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं- 

मोटिवेशन यानि प्रोतसाहन -लाइफ में कुछ भी डिफिकल्ट नहीं होता, हालांकि कुछ  डिफिकल्ट अगर लगता भी है तो मोटिवेशन से वो काम भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप स्मोकिंग की आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको खुद को पावरफुल बनाने की जरूरत है। आप खुद को मोटीवेट करें। आपको कुछ ऐसा कारण चुनने की जरूरत है जो आपको स्मोकिंग से दूर रखे। फिर चाहें वो परिवार से जुड़ा हो या फिर आप से। 

निकोटीन- जब आप तुरंत स्मोकिंग बंद कर देते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप सिरदर्द हो सकता है, आपके मूड पर असर पड़ सकता है और आपकी एनर्जी खत्म हो सकती है। ऐसे में एक चीज जो आपकी मदद कर सकती है वह है निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी। अध्ययनों से पता चलता है कि निकोटीन गम या पैच आपकी मदद कर सकता है।