एंटरटेनमेंट डेस्क: अभिनेता और सेल्फ-क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ जुड़ने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत को टैग कर पूछा।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, आदरणीय मोहन भागवत जी, मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मेरी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है।
लगातार आ रहे लोगों के रिएक्शन
KRK के इस ट्वीट के बाद लगातार लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा- सर, कोई पार्टी जॉइन मत करिए, खुद की पार्टी बनाओ, हम आपके साथ हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- सच-सच कह डालो KRK, क्या-क्या हुआ, किस किसने किया है। डरो नहीं।