Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 2:07 pm IST


पाटी क्षेत्र में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार


चंपावत-गर्मी बढ़ने के साथ ही पाटी क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को गाड़, गधेरों, हैंडपंपों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। लोग पानी के लिए करीब 10 किमी लंबी दौड़ लगा रहे हैं। राकेश पाटनी, संजय सिंह, कमल भट्ट, नीरज पचौली, संजय फर्त्याल, सागर, मनोज, तारा सिंह, दिनेश कुंवर, शांति बिष्ट, सोनी, पुष्पा लडवाल आदि का कहना है कि फरवरी माह से नलों में एक भी बूंद पानी की नहीं टपक रही है, गर्मी बढ़ने से नौले भी सूख गए हैं। लगातार हैंडपंपों में भीड़ होने से उस में पानी भी बहुत कम आ रहा है। कुछ हैंडपंपों से तो लाल पानी आ रहा है। उस को पीना तो दूर की बात लोग उससे कपड़े भी नहीं धो रहे हैं। पानी भरने के लिए सुबह से ही जौलामेल और स्टेशन में लगे हैंडपंपों में लोगों की लाइन लग जा रही है । पाटी अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने गए बुजुर्गों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने लिफ्ट पेयजल योजना में देरी होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, दीपक भट्ट, मयंक गहतोड़ी, हेम शर्मा, सुरेश भट्ट, सीएस मौनी, तेज सिंह बिष्ट, गोधन सिंह आदि ने विभाग से पानी का एक टैंकर और एक पिकअप उपलब्ध कराने की मांग की है।