पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित गांव जुम्मा में राहत बचाव कार्य के तीसरे दिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। एसडीएम धारचूला का कहना है कि लापता लोगों के परिजनों के आग्रह परअब खोज कार्य बंद कर दिया जाएगा। राहत कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से जुम्मा में दो क्विंटल राहत सामग्री भेजी गई है। विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए भी सामान भेजा गया है। बता दें कि अब तक राहत बचाव दल को संजना(15) पुत्री जोगा राम, रेनू(11) पुत्री जोगा राम, शिवानी(09) पुत्री जोगा राम, सुनीता पत्नी दीपक सिंह और पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह के शव बरामद हुए हैं।