Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 10:27 am IST


पौड़ी में तैयार होगा सीडीएस बिपिन रावत रावत स्मृति पार्क


पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय पौड़ी में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा और सौ फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाएगा. इसके लिए पौड़ी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रशासन की मानें तो योजना को मुकम्मल करने के लिए 1.17 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है. डीएम ने लोक निर्माण विभाग को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.उत्तराखंड राज्य के सबसे वीआईपी जिलों में शुमार पौड़ी जिले में जल्द ही देश के पहले सीडीसी जनरल स्व. बिपिन रावत की स्मृति में उनकी प्रतिमा लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही यहां सौ फीट ऊंचा तिरंगा भी स्थापित किया जाएगा. जिला प्रशासन ने पौड़ी में बिपिन रावत रावत स्मृति पार्क बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.पौड़ीडीएम आशीष चौहान ने बताया यह सौभाग्य की बात है कि पहले सीडीएस पौड़ी जिले के रहने वाले थे. उनकी स्मृति को संजोए रखना हमारा काम है. लोक निर्माण विभाग को इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हरी झंडी दे दी गई है. विभाग ने इस कार्य के लिए करीब 1 करोड़ 17 लाख का एस्टीमेट तैयार किया है. यह कार्य जल्द शुरू करने को निर्देश लोनिवि को दिए गये हैं.