उद्धव ठाकरे की महाराष्ट सरकार में
उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जिसको लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है।
शिवसेना के बागी विधायकों के बगावत के बाद से बैठकों का दौर जारी है। अब खबर आ
रही है कि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने देवेंद्र
फडणवीस से मुलाकात की है।
रामदास आठवले ने बताया कि
देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात के दौरान बताया कि विधायकों के बीच विवाद से हमारा कोई
वासता नहीं है और उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के मतभेद को खुद खत्म कर लेंगे। फडणवीस ने ये भी कहा कि हम
इंतजार कर रहे हैं, इस अंदरुनी कलह के सुलझने की।