Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 9:30 pm IST


किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया गेस्ट हाउस,किया दुष्कर्म


हरिद्वार के रुड़की में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाई और फिर उससे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गेस्ट हाउस ले गया जहां उसने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाई। इस वीडियो के जरिए वो उसे ब्लैकमेल करता रहा और फिर एक अगस्त को उसे होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच.पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।