Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 12:30 pm IST


निम के बेसिक कोर्स में यूके के जार्ज ग्राहम रहे बेस्ट ट्रेनी, हिमस्खलन हादसे के बाद हुआ था आयोजन


उत्तरकाशी : नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की ओर से आयोजित बेसिक माउंटेनियरिंग और मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स सकुशल संपन्न हो गए हैं। महिला व पुरुष प्रतिभागियों वाले साझा बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स में यूनाइडेट किंगडम के जार्ज ग्राहम बेस्ट ट्रेनी चुने गए।बीते चार अक्तूबर को द्रोपदी का डांडा-2 चोटी पर हुए हिमस्खलन हादसे के बाद निम में बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स और मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स का आयोजन किया। 19 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चले बेसिक कोर्स के दौरान कुल 80 प्रतिभागियों को तेखला में रॉक क्लाइंबिंग व डोकरानी बामक व दिन गाड वैली में स्नो व आइस क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 19 अक्तूबर से 8 नवंबर तक चले मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स के दौरान कुल 24 प्रतिभागियों को निम कैंपस के साथ तेखला व निम के बेस कैंप में प्रशिक्षण दिया गया।