एंटरटेनमेंट डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में दिशा सालियान की मौत के मामले में SIT जांच के आदेश दिए हैं। दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं और उनके निधन के कुछ ही दिन पहले उनकी भी मौत हो गई थी। अब ढाई साल बाद ये मामला फिर से चर्चा में है।
दरअसल, भाजपा और एकनाथ
शिंदे गुट के कुछ नेताओं ने दिशा की मौत में आदित्य ठाकरे की इंवॉल्वमेंट का दावा
किया है। इस मामले में अब आदित्य ठाकरे का कहना है कि जब दिशा की मौत हुई थी, उस समय वो अपने नाना को देखने हॉस्पिटल गए थे। उन्होंने कहा
कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं सब बेबुनियाद है।
दिशा की मौत के समय अस्पताल में थे आदित्य ठाकरे
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनका इस मामले
में कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है। जब दिशा सालियान की मौत हुई थी, उस वक्त मैं अस्पताल में था। मेरे नानाजी का इलाज चल रहा
था और मैं वहीं मौजूद था। उन्होंने सांसद
राहुल शेवाले के AU वाले आरोप पर
बोलते हुए कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं आपसे ज्यादा प्यार करता हूं। ये जो
अपने घर और पार्टी के नहीं हुए तो ऐसे व्यक्तियों से हम क्या ही उम्मीद कर सकते
हैं। ये सब बातें कह कर वो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भूमि घोटाले से जनता का
ध्यान भटकाना चाहते हैं।
दरअसल, सांसद राहुल
शेवाले और भाजपा के नेताओं का कहना है कि सुशांत और दिशा की मौत में आदित्य ठाकरे
का कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर है। क्योंकि, जांच के दौरान
कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसके अनुसार
सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने किसी AU नाम के शख्स को 44 बार कॉल किया था।