Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 2:10 pm IST

नेशनल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मर्सिडीज में मारी टक्कर, 15 यात्रियों को आईं गंभीर चोटें...


नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गलगोटिया अंडरपास के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। 

बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी तेज थी कि मर्सिडीज अंडरपास से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि कार मिट्टी में जाकर गिरी, इस वजह से चालक को गंभीर चोट नहीं आई है। इधर, हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्रियों को चोट लगी है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि, रोडवेज बस बृहस्पतिवार दोपहर 1:15 बजे के करीब नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा परीचौक की तरफ आ रही थी।