पौड़ी : हाईकोर्ट द्वारा गुरिल्लाओं को तीन महीने में नौकरी देने व सेवानिवृत्ति का लाभ देने के फैसले पर पौड़ी में गुरिल्ला महासंगठन ने खुशी जताई है। पौड़ी में आयोजित बैठक में गुरिल्लाओं ने कहा कि पिछले 17 सालों से गुरिल्ला नौकरी व सेवानिवृत्ति की मांग कर रहे थे। अब कई गुरिल्लाओं को इसका लाभ मिलेगा। गुरिल्लाओं ने इस निर्णय पर हाईकोर्ट का आभार जताते हुए सरकार से जल्द ही इस ओर कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर रणजीत सिंह धनाई, अनिल सिंह धनाई, प्रदीप मियां, दलबीर सिंह, भगवान सिंह आदि शामिल थे।