नैनीताल-कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रीतनगर गांव में मंगलवार को मेड़ के विवाद में दो किसान भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक भाई की मौके पर जबकि दूसरे ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। देर शाम पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रीतनगर निवासी अजीत सिंह और राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू की बहन के खेत एक दूसरे की जमीन से सटे हैं। मंगलवार को अजीत सिंह के बेटे गुरकीर्तन सिंह (30) और गुरपेज सिंह (28) धान के खेत तैयार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राकेश की बहन की जमीन के बगल में मेड़ बना ली।