धनौल्टी: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में समर्पित कार्यकर्ताओं को पद से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री सुमेरी बिष्ट का गृह क्षेत्र पहुंचने पर थौलधार ब्लॉक के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को मजबूती देना अपनी प्राथमिकता में बताया.इस दौरान सुमेरी बिष्ट ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में वे पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगी. पद मिलने के बाद जिम्मेदारी और चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. कहा कि वो पूरे प्रदेश के जिलों और विधानसभाओं में जा कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगी. क्षेत्र के कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने से कार्यकर्ताओं में मायूसी जरूर छाई थी. लेकिन अब सब को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा.