पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी-भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज मसूरी गांधी चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक करीब 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने के कारण भी जाम लगा रहा।मसूरी माल रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रही।