Read in App


• Wed, 13 Mar 2024 10:49 am IST


गैरसैंण : अवैध शराब की बिक्री से परेशान महिलाएं थाने में गरजी


गैरसैंण: एक ओर जहां सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने को लेकर प्रयासरत हैं तो वहीं ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में महिलाओं का आरोप है कि अवैध रूप से जमकर शराब बिक्री हो रही है. महिलाओं को कहना है कि वो आए दिन गांवों में शराब की अवैध तस्करी से परेशान हैं. जिससे युवा पीढ़ी और ग्रामीण नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. आज अवैध शराब की बिक्री से परेशान महिलाएं थाने में आ गरजीं. जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन से गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की.

गौर हो कि कुछ दिन पहले गैरसैंण ब्लॉक के पज्याणा गांव में महिला मंगल दल ने पूरे गांव में सार्वजनिक कार्यों और विवाह समारोह में शराब परोसे जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही 5 हजार रुपए के जुर्माना का प्रावधान भी रखा है. जो कारगर भी साबित हुआ, लेकिन वहीं कुछ असामाजिक तत्व गैरसैंण क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो कि गैरसैंण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है. थाने पहुंची महिलाओं का आरोप है कि वो मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन को सहयोग के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन पुलिस अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.