DevBhoomi Insider Desk • Tue, 10 May 2022 6:20 pm IST
राजनीति
सीएम धामी ने बनबसा-टनकपुर के युवाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता, 'चंपावत को बनाएंगे पर्यटन स्थल'
चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नामांकन के बाद खटीमा नगर तराई स्थित अपने ग्रह क्षेत्र पहुंचे. वहीं, मंगलवार को खटीमा से देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने घर पर टनकपुर और बनबसा के दर्जनों युवकों को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर, बनबसा के दर्जनों युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर चंपावत के विकास के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए चंपावत को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे.