बागेश्वर : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षाफल को लेकर छात्रों में रोष कम नहीं हो रहा है। नाराज छात्रों ने परीक्षाफल में आ रही खामियों को दूर करने की मांग को लेकर धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।आंदोलित छात्र सोमवार को डिग्री कॉलेज में पहुंचे। यहां नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एसएसजे विवि ने गत दिनों स्नातक स्तर पर परीक्षाफल घोषित किया, लेकिन अभी तक विद्यार्थी अपना परीक्षाफल नहीं देख पा रहे हैं। खामियों से भरपूर परीक्षाफल अध्ययन में व्यवधान पैदा कर रहा है। छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधरकारमय बना हुआ है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।