देहरादून : उत्तराखंड में साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन पहाड़ के जिलों में बारिश-बर्फबारी और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मैदानी जिलों में घने कोहरे और न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक जाने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक पहाड़ के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदान के हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून जिले में कोहरा पड़ने की आशंका है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।