Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 4:14 pm IST

खेल

टी-20 : गढ़वाल ने कुमाऊं को छह विकेट से हराया


रुद्रपुर। दिव्यांगों के स्टैंडिंग टी-20 क्रिकेट गोल्ड कप मुकाबले में गढ़वाल-11 ने कुमाऊं-11 की टीम को छह विकेट से हराया। कुमाऊं की टीम ने 149 रन बनाए। जवाब में गढ़वाल की टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर हासिल कर लिया। गढ़वाल-11 के अक्षत बालियान को पांच विकेट लेने और 41 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।रविवार को एमिनिटी स्पोर्ट्स मैदान में दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से हुए टी-20 मैच में गढ़वाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। कुमाऊं-11 की टीम निर्धारित ओवरों 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में गढ़वाल ने 150 रन का लक्ष्य 19 ओवर में पूरा कर लिया। मैच में कमेंट्री शिवॉय अरोरा ने की।इससे पूर्व मुख्य अतिथि एमिनिटी पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष अरोरा व विधायक प्रतिनिधि हरप्रीत ग्रोवर ने खिलाड़िायों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। वरिष्ठ क्रिकेट कोच गिरीश पटवाल व एसोसिएशन के अध्यक्ष तारा सिंह के साथ मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।