रुद्रप्रयाग-जिले में कोरोना संक्रमण के 218 मामले आ चुके हैं, जिसमें 199 एक्टिव हैं। बीते चार दिनों में ही डेढ़ सौ से अधिक मामले आए हैं, जिसमें अधिकांश को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि व माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 218 केस हो चुके हैं, जिसमें 199 एक्टिव चल रहे हैं। इनमें ज्यादातर को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन पर्याप्त है। बताया कि डी टाइप सिलिंडर 56 व बी टाइप सिलिंडर 17 हैं।