DevBhoomi Insider Desk • Sat, 11 Sep 2021 11:20 am IST
एम्स ऋषिकेश में PNB की 24 *7 डिजिटल बैंकिंग शुरू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पंजाब नेशनल बैंक का डिजिटल बैंक (ईज आउटलेट) विधिवत शुरू हो गया. यह पीएनबी का उत्तराखंड में पहला ईज आउटलेट है. बिना मैन पावर के संचालित होने वाले इस डिजिटल बैंक के माध्यम से लोग बैंक से संबंधित तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं, अवकाश के दिन भी 24 घंटे बैंकिंग सुविधा का लाभ लोगों को मिलेगा.एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रोफेसर रवि कांत और पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने संयुक्त रूप से पीएनबी के ईज आउटलेट (डिजिटल बैंक) का विधिवत उद्घाटन किया. प्रो. रवि कांत ने कहा संस्थान में उत्तराखंड का पहला पीएनबी ईज आउटलेट स्थापित होने से ऋषिकेश व आसपास के लोगों के साथ ही मरीजों के परिजनों को भी 24 घंटे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.