Read in App


• Sat, 26 Oct 2024 11:29 am IST


हरिद्वार : घर में घुसा गुलदार , रेस्क्यू के लिए पहुंचे वन विभाग के कर्मी को मारा झपट्टा


हरिद्वार : लालढांग में ग्राम पंचायत पीली पड़ाव के एक घर में गुलदार घुस गया। रेस्क्यू करने पहुंचे वन विभाग के कर्मी को गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर जंगल की ओर भाग निकला। पीली गांव निवासी श्रवण कुमार के घर के पास एक पुराना मकान है। शुक्रवार सुबह नौ बजे श्रवण कुमार पुराने मकान की तरफ गए। उसे मकान के एक कमरे में गुलदार दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। गुलदार के घर में होने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची वन विभाग के एक कर्मचारी को गुलदार ने झपट्टा मार घायल कर दिया और पास में रमेश चंद्र के खेत में जा घुसा। विभागीय टीम ने 11 बजे तक खेत में छिपे गुलदार की निगरानी ड्रोन से की। शाम चार बजे गुलदार वन विभाग की घेराबंदी को तोड़कर खेतों से होते हुए जंगल की तरफ भाग निकला। गुलदार के भागने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी का घेराव किया। ग्राम प्रधान शशि झंडवाल ने बताया, क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।अभी भी क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया, गुलदार मकान के बाद खेत में जा घुसा। खुला स्थान होने की वजह से गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका। गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के अलग-अलग स्थानों पर दो पिंजरे लगाए जाएंगे।