नैनीताल-कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी के 2 मामले सामने आए हैं। जिसमें बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी ग्रामीण के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिये। जबकि दूसरे मामले में रहने वाले मिल श्रमिक के खाते से जालसाजो ने 33 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार दोनों मामले साइबर सेल को भेज दिए गए हैं।