जिला मुख्यालय में आए दिन लग रहे जाम से निजात के लिए पुलिस ने रुद्राबैंड से बेलणी पुल तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। अब, इस पूरे क्षेत्र में चौपहिया वाहन खड़े नहीं होंगे। जो भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।
मुख्य बाजार क्षेत्र में जाम से आमजन को हो रही समस्या का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने रुद्राबैंड से बेलणी पुल तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है।