Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 4:53 pm IST


आईटीआई के विद्यार्थियों को पहली बार मिलेगा कंप्यूटर का ज्ञान


चंपावत। आईटीआई खेतीखान के विद्यार्थियों को अब कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई में करोड़ों की लागत से आईटीआई लैब और पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। पहली बार आईटीआई में कंप्यूटर लैब की सुविधा मिलेगी।सन 1989 में खेतीखान में स्थापित आईटीआई अब आधुनिक रूप में नजर आए। आधुनिकता के दौर में यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब नहीं होने के कारण उन्हें पढ़ाई में दिक्कत होती है। कार्यदायी संस्था मंडी परिषद 1.35 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कर रही है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा पुस्तकालय कक्ष बनने से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई करना आसान होगा। आईटीआई में वायरमैन, फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 62 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।आईटीआई में व्यवस्थाएं आधुनिक होने के बाद यहां इंटर के बाद आईटीआई क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए इन ट्रेड की स्थानीय स्तर पर पढ़ाई कर भविष्य बनाना आसान होगा। पूर्व में आईटीआई किराए के भवन में चल रहा था। वर्ष 2022 में आईटीआई के भवन का निर्माण किया गया। तब से यहां लगातार सुविधाओं का विस्तार होता रहा है।