रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर डिफेंस कॉलोनी में भाजपा ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी के घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे. ये लोग देहरादून जाने के लिए किसी काम से निकले थे. आरोप है कि जैसे ही ये लोग पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे तो भीम आर्मी कार्यकर्ता कीरत सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके चार वाहनों पर हमला कर दिया. इस हमले में वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. वहीं इस हमले में उनके वाहनों के शीशे भी तोड़े गए. वहीं एकाएक हुए इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है.बताया गया कि करीब 15 दिन पहले रुड़की की नई कचहरी के पास दोनों पक्षों में बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि उस समय तो किसी तरह मामला शांत हो गया था. राम कुमार का आरोप है कि एक हफ्ता पहले भी उनके मकान पर आकर इन लोगों ने हमला किया था. आरोप है कि भीम आर्मी कार्यकर्ता ने उसी बात को लेकर इन लोगों पर हमला किया है.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. घटना की जानकारी ली जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है, जिसको लेकर आज भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.