Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Aug 2024 5:07 pm IST


हरिद्वार की तंग गलियों में घुसा हाथी, लोगों में दहशत


हरिद्वारः उत्तराखंड में अक्सर जंगल और नेशनल पार्कों से सटे आबादी वाले इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी देखी जाती है. अमूमन गुलदार और कुछ मामलों में बाघों को लोगों ने शहरी इलाकों में देखते हुए कैमरे में कैद किया है. इनके अलावा हाथी भी उन जीवों में आता है जो शहरी इलाकों में घुसते ही लोगों के जेहन में सबसे ज्यादा डर पैदा करता है. ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कांगड़ी गांव का है. यहां मंगलवार और बुधवार के बीच रात हाथी तंग गलियों में घुसा. लोगों ने हाथी को देखा तो मोबाइल में उसकी तस्वीरें भी कैद कर लीं.

इस मामले पर जानकारी देते हुए हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार देर रात श्यामपुर के कांगड़ी गांव के पास गली नंबर 5 में हाथी के आ जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का काम किया.