चमोली-मौसम के बदले मिजाज ने तो हद कर दी है। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि मानसून ने एक हफ्ते पहले ही राज्य में दस्तक दे दी है। मानसून की वह धमक नहीं दिखाई दे रही है जो अमूमन हर साल मानसून के दस्तक देने के साथ दिखाई देती है। बदरीनाथ हाईवे अभी भी जोशीमठ से आगे जगह-जगह बंद है। सोमवार को राजधानी देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम साफ रहा।