Read in App


• Fri, 12 Jan 2024 2:53 pm IST

अपराध

CPRF जवान को विदेशी मिहला से दोस्ती करना पड़ा भारी, इस अपराध का हुआ शिकार...


हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ के एक जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करना भारी पड़ा है. महिला ने सीआरपीएफ के जवान से दोस्ती कर भारत आने और कस्टम अधिकारियों के बीच फंस जाने का हवाला देते हुए 49 हजार रुपए की ठगी कर ली है. सीआरपीएफ के जवान की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.काठगोदाम पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ का जवान साइबर ठगी का शिकार हुआ है. जवान ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक विदेशी महिला से उसकी दोस्ती हुई. महिला ने कहा कि वह लंदन की रहने वाली है और उसका नाम अमानिया लैरी है. दोनों के बीच काफी दिनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोस्ती चल रही थी. इस दौरान विदेशी महिला ने 6 अक्टूबर को फोन कर बताया कि वह भारत आना चाहती है और भारत में आकर व्यापार करेगी. बीच में उसका फोन आया कि वह भारत आई हुई है और हवाई अड्डे पर कस्टमर अधिकारियों ने जांच के लिए उसको रोक लिया है.जहां 49 हजार कस्टम को देने हैं. महिला के बातों में आकर सीआरपीएफ के जवान ने महिला के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया. कुछ देर बाद फिर से और पैसे की डिमांड करने लगी, जहां सीआरपीएफ के जवान को ठगी का एहसास हुआ. सीआरपीएफ के जवान के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले को साइबर सेल को हस्तांतरित किया जा रहा है.