पिथौरागढ़-कांग्रेस नेता भुवन पांडेय ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन देकर केबल बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों पर डामरीकरण कर नालियों की सफाई की मांग की है। इसके लिए उन्होंने लोनिवि कार्यालय में पत्र दिया।उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अभी डामरीकरण किया जा रहा है जबकि केबल बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों पर भुगतान के बावजूद डामरीकरण नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर केबल लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था, वहां सड़क धंसने लगी है। रोड़ी, पत्थर और गंदगी के कारण नालियां बंद हैं। इन नालियों से बदबू आ रही है। उन्होंने शीघ्र डामरीकरण कर नालियों की सफाई की भी मांग की है।