Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 9:16 am IST


जिला स्तरीय निगरानी समिति ने कोविड केयर सेंटर बेस का किया निरीक्षण


अल्मोड़ा-उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर जिले में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने कोविड केयर सेंटर बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। समिति के सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया गया कि मंगलवार तक बेस अस्पताल अल्मोड़ा में कोविड-19 संक्रमित सात रोगी भर्ती हैं। जिले में कोविड-19 के सक्रिय मामले 129 हैं। मंगलवार को किसी भी मरीज की मत्यु नहीं हुई है। आज किसी भी मरीज को हायर सेंटर रेफर नहीं किया गया है।