हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग लालकुआं के पास हाईवे पर अनियंत्रित बस वन विभाग की चेकपोस्ट जा घुसी. हादसे में बस चालक सहित अनेक श्रमिक घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. चेक पोस्ट का काफी हिस्सा बस की टक्कर से ध्वस्त हो गया. इस दौरान वहां मौजूद वन कर्मी बाल-बाल बच गए. जबकि बस में सवार सेंचुरी पेपर मिल के अनेक कर्मचारी जख्मी हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.सोमवार सुबह वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के सामने स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग की चेक पोस्ट में हल्द्वानी से सेंचुरी मिल कर्मियों को लेकर आ रही सेंचुरी पेपर मिल की बस संख्या यूके 04-पीए 0537 अनियंत्रित होकर घुस गई. अचानक सड़क से 20 मीटर की दूरी में स्थित उक्त चेक पोस्ट में बस के घुस जाने से हड़कंप मच गया. हादसे में बस चालक सहित अनेक सेंचुरी श्रमिक घायल हो गए.घायलों को सेंचुरी की डिस्पेंसरी एवं गंभीर रूप से घायलों को सेंचुरी की एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है. सेंचुरी डिस्पेंसरी में मिल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील मधवार एवं उनकी टीम द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर सड़क खराब होने के चलते बस अनियंत्रित होकर चेक पोस्ट में जा घुसी.