Read in App


• Mon, 15 Apr 2024 3:30 pm IST


आप भी घर पर कुत्ता लाना चाहते हैं ? पहले सीख लीजिए Pet Parenting...


पहले जो शौक अक्सर रईसों के होते थे, अब आम लोगों के बीच भी काफी प्रचलित हो गए हैं. घर की सुरक्षा के लिए लाए जाने वाले कुत्ते अब घर के महत्वपूर्ण सदस्य बन चुके हैं. लोग अपने घर की दशा, दिशा, बजट, जरूरत और शौक के आधार पर कुत्ते, बिल्ली आदि पालते हैं. अगर आप भी किसी पशु या पक्षी को अपने घर का खास हिस्सा बनाना चाहते हैं तो उसका स्वागत करने से पहले कुछ बातों को समझना जरूरी है.बीते कुछ सालों में भारत में काफी बदलाव हुआ है. अब लोग कुत्तों को सिर्फ घर की सुरक्षा या अपने अकेलेपन को कम करने के लिए नहीं पालते हैं. अब इन्हें घर के सदस्य की पहचान दी जाती है. बच्चों की तरह न सिर्फ ये जिगर का टुकड़ा होते हैं, बल्कि लोग उन्हें पेट स्पा, पेट कैफे, पेट ग्रूमिंग सेंटर आदि में भी ले जाते हैं. अगर आप घर में Pet लाना चाह रहे हैं तो Supertails के मुख्य वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. शांतनु कालांबी से जानिए घर में उनके स्वागत के कुछ टिप्स.

1- सदस्य के तौर पर करें स्वागत- घर में कुत्ता या बिल्ली लाने से पहले अपने आस-पास के नियमों की जानकारी रखें. आप जिस ब्रीड का कुत्ता लाना चाह रहे हैं, उसकी देख-रेख संबंधी नियम पता कर लें. कुछ ब्रीड्स कुछ जगहों पर प्रतिबंधित होते हैं, उन्हें अपने यहां रखकर आप अपने और उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. साथ ही कुत्ते या बिल्ली को घर लाने से पहले अपने बजट और उनकी केयर में खर्च होने वाले रुपयों का हिसाब लगा लें.

2- कमिटमेंट के लिए रहें तैयार- कुत्ता, बिल्ली, तोता, गाय.. घर में किसी भी Pet को कुछ समय के लिए नहीं लाया जाता है. उदाहरण के तौर पर कुत्तों और बिल्लियों की उम्र आसानी से एक दशक यानी 10 साल से ज्यादा तक होती है. अगर आप इतने लंबे समय तक कमिटमेंट के लिए तैयार हैं? आपको उनकी आर्थिक जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेनी होगी, जैसे कि उनका खान-पान, इमर्जेंसी, वेट केयर आदि के खर्च.

3- आप पर निर्भर होगी उनकी लाइफस्टाइल- घर में कुत्ता या बिल्ली लाने से पहले एक नजर अपने डेली रूटीन पर डालें. क्या आपके पास पेट का ख्याल रखने का समय है? क्या आप उसे टहलाने, खेलने के लिए ले जा पाया करेंगे? क्या आप उसकी हाइजीन का ध्यान रख पाएंगे? हस्की जैसी एक्टिव ब्रीड के कुत्तों को एक्सरसाइज करने की भी जरूरत होती है. अगर आप ज्यादा व्यस्त रहते हैं तो उस दिनचर्या को सूट करने वाली ब्रीड का कुत्ता लाना बेहतर रहेगा.

4- सस्ता नहीं है यह शौक- कुत्ते या बिल्ली पालना सिर्फ एक शौक है तो समझ लें कि यह आपकी जेब पर काफी भारी पड़ने वाला है. कुत्तों की एक खास डाइट होती है, घर के खाने के साथ ही उन्हें भी कुछ सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है. उन्हें नियमित तौर पर उनके डॉक्टर यानी वेट के पास लेकर जाना पड़ता है. उनकी ट्रेनिंग करवाना भी अब अनिवार्य है. अगर आप उन्हें घुमाने ले जा रहे हैं तो उसके खर्च अलग से वहन करने होंगे.

5- उन्हें भी चाहिए अपना स्पेस- कुत्ते चाहे जिस भी ब्रीड के हों, वह ज्यादातर आपके पास ही रहना और सोना प्रिफर करेंगे. लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप उनके रहने की व्यवस्था ही न करें. आपको देखना पड़ेगा कि आपके घर में उनके स्पेस के लिए कितनी जगह है और आप उन्हें अपनेपन वाला माहौल कैसे दे सकेंगे. जो पेट आपकी लिविंग स्थिति में फिट हो, उसी को घर लाना बेहतर रहेगा.